Advertisement
15 लाख रुपये लेकर फरार हैं कनीय अभियंता
लातेहार : मेसो परियोजना कार्यालय में पदस्थापित तत्कालीन कनीय अभियंता केके सिंह 15 लाख रुपये लेकर पिछले पांच वर्षों से फरार हैं. चार योजनाओं में उन्होंने काम अधूरा छोड़ कर बिना लेखा समर्पित किये फरार हैं. श्री सिंह को पुलिस महीनों से फरार बता कर ढूंढ़ रही है. केके सिंह पर यह आरोप : कनीय […]
लातेहार : मेसो परियोजना कार्यालय में पदस्थापित तत्कालीन कनीय अभियंता केके सिंह 15 लाख रुपये लेकर पिछले पांच वर्षों से फरार हैं. चार योजनाओं में उन्होंने काम अधूरा छोड़ कर बिना लेखा समर्पित किये फरार हैं. श्री सिंह को पुलिस महीनों से फरार बता कर ढूंढ़ रही है.
केके सिंह पर यह आरोप : कनीय अभियंता केके सिंह पर गारु प्रखंड के डोमाखांड़ में 50 शैय्या वाले छात्रावास निर्माण में कुल 467273 रुपये, अजजा आवासीय विद्यालय छिपादोहर में 50 शैय्या वाले छात्रावास भवन निर्माण में कुल 280847 रुपये, अजा आवासीय बालक मध्य विद्यालय में पांच अतिरिक्त कमरा निर्माण में कुल 303339 तथा स्वास्थ्य उप केंद्र मटलौंग के भवन निर्माण में कुल 107000 रुपये लेकर चंपत हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी : आइडीटीए निदेशक सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि चार योजनाओं में काम पूरा नहीं करने तथा लेखा समर्पित नहीं करने पर सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में श्री सिंह पर लातेहार थाना में थाना कांड संख्या संख्या 144/14 दर्ज करायी गयी है. श्री तिवारी ने कहा है कि कानून के खिलाफ काम करने पर यह कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement