ग्रामीणों का प्रदर्शन राशन दुकान निलंबित

डीएसओ ने दिया था 30 जनवरी को राशन बांटने का निर्देश लातेहार : सदर प्रखंड के पांडेयपुरा गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कस्तूरबा महिला स्वयं सहायता समूह जनवितरण प्रणाली दुकान के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि समूह द्वारा दिसंबर व जनवरी माह का राशन नहीं दिया गया है. इसकी शिकायत 27 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 8:35 AM
डीएसओ ने दिया था 30 जनवरी को राशन बांटने का निर्देश
लातेहार : सदर प्रखंड के पांडेयपुरा गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कस्तूरबा महिला स्वयं सहायता समूह जनवितरण प्रणाली दुकान के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि समूह द्वारा दिसंबर व जनवरी माह का राशन नहीं दिया गया है.
इसकी शिकायत 27 जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी से की गयी थी. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गांव पहुंच कर दुकान की जांच करने के बाद 30 जनवरी को राशन बांटने का निर्देश दिया था. 30 जनवरी को ग्रामीण राशन लेने पहुंचे, तो दुकान बंद थी. समूह का कोई भी सदस्य वहां नहीं था.
इसके बाद ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे. इसकी खबर जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन यादव को मिली, तो वे गांव पहुंचे. ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण राशन वितरण की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने एमओ को तकरीबन एक घंटा तक वहां रोके रखा. इसके बाद ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर के नहीं मिलने पर प्रशिक्षु आइएएस मो फैज से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
आरोप लगाया कि उक्त जन वितरण प्रणाली की दुकान शंभु उरांव नामक बिचौलिया द्वारा संचालित किया जाता है. प्रशिक्षु आइएएस ने तत्काल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन यादव को बुला कर उक्त जनवितरण प्रणाली की दुकान को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version