23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलों से बढ़ता है आपसी सौहार्द्र

लातेहार : शहर के कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल समागम के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि खेलों से आपसी सौहार्द्र बढ़ता है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है, लेकिन टेक्नोलॉजी इस युग में छात्र टीवी […]

लातेहार : शहर के कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल समागम के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि खेलों से आपसी सौहार्द्र बढ़ता है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है, लेकिन टेक्नोलॉजी इस युग में छात्र टीवी एवं वीडिओ गेम में उलझे रहते हैं.
इस कारण उनका शारीरिक विकास अपेक्षाकृत नहीं हो पाता है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने कहा कि बाल समागम का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है. उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में नियमित रूप से खेल की कक्षाएं होनी चाहिए, जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके.
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के वर्ग एक पांच समूह के 100 मीटर की दौड़ में मुकेश कुमार (उमवि सेमरी), फुलटेश कुमार गंझू (प्रावि सेमरिया) व जाबीर अंसारी (उमवि सोहदाग) को क्रमश: प्रथम, दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त मिला. 100 मीटर बालिका में सुशीला (उमवि बेंदी), सुषमा (मवि निंदिर) व सीमा कुमारी (उमवि तुबेद), 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में राजा उरांव (मवि निदिंर), अनोज सिंह (उमवि ललगड़ी) व संदीप उरांव( उमवि मुक्का), बालिका वर्ग में राजमुनी (उमवि भूसूर), सुगनी (उमवि मुक्का), पुष्पा कुमारी (उमवि खैराटोली),
बोरा दौड़ बालक में मंतोष मिस्त्री (उमवि खैराटोली), विनोद कुमार (उमवि शीशी) व प्रेमचंद उरांव (प्रावि गोदना), बालिका में कदु कुमारी (उमवि मननचोटाग), नीतू (उमवि शीशी), श्रेया कुमारी (उमवि गोवा), जलेबी दौड़ में फुलटेश कुमार गंझू (प्रावि सेमरिया) संदीप उरांव (उमवि मननचोटाग),चंदन भगत (मवि कुलगड़ा), बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी (उमवि गोवा) बैजंती कुमारी (उमवि गिरे) व रेणु कुमारी (मवि मोंगर) को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, शिक्षक अमेरिका प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद प्रसाद, विवेक कुमार सिन्हा समेत सर्व शिक्षा अभियान के कई कर्मी उपस्थित थे.
हिमांचल व निधि ने जीता प्रथम पुरस्कार : लातेहार. प्रखंड स्तरीय बाल समागम की चित्रांकन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हिमांचल सिंह (राउमवि परसही) एवं बालिका वर्ग में निधि जायसवाल (रामवि करकट) ने प्रथम पुरस्कार जीता. बालक वर्ग में अमलेश कुमार रवि (राउउवि जलता) व पंकज कुमार (रामवि चंदनडीह) एवं बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी (रामवि बाजार) व रिजवाना खातून ( रामवि डुरुआ) ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.
अनिल व ललिता प्रथम स्थान पर रहे : बाल समागम के वर्ग छह से आठ समूह के 100 मीटर की दौड़ में अनिल उरांव (उमवि मननचोटाग) व ललिता कुमारी (उमवि बचरा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
आनंद विपिन बाखला व राजमणी, राजा उरांव व रूपा कुमारी ने बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. 200 मीटर के बालक वर्ग में सुबेश्वर सिंह (उमवि बचरा), देवन सिंह (मवि डुरुआ) व सतन सिंह (मवि मननचोटाग), बालिका वर्ग में सबिता (उमवि मननचोटाग), मानती (उमवि बचरा), सलिमा तिग्गा (मवि बाजार), 400 मीटर बालक वर्ग में अर्पित उरांव (उमवि जलता), अरुण उरांव (उदयपूरा), अनिल उरांव (उमवि मननचोटाग), बालिका वर्ग में ललिता (उमवि बचरा), मनिता (उमवि बचरा), रीला कुमारी (कगांआबावि), लंबी कूद में आनंद कुमार (उमवि उपरलोटो), रवि लोहरा (उमवि ललगड़ी) व कोमल सिंह (उमवि बेंदी), बालिका वर्ग में सुमित्रा (उमवि अमवाटीकर), आरती कुमारी (उमवि उपरलोटो) व उजाला कुमारी (उपरलोटो), ऊंची कूद (बालक) में अर्पित उरांव (उमवि जलता ), नरेंद्र उरांव (मुक्का), अरुण उरांव (उदयपूरा) एवं बालिका वर्ग में चिंता कुमारी (बेंदी), मनिता कुमारी (उपरलोटो) व ललिता (बचरा) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. विजेताओं को नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने पुरस्कार दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel