यातायात के साधनों का विकास जरूरी

लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने लातेहार प्रखंड के आरागुंडी पंचायत स्थित सेमरिया गांव में सुकरी नदी पर बहुप्रतिक्षित पुल का शिलान्यास किया. विधायक प्रकाश राम के द्वारा अनुशंसित योजना के तहत इस पुल का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के द्वारा कराया जायेगा. सांसद श्री सिंह पुल का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 12:41 AM
लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने लातेहार प्रखंड के आरागुंडी पंचायत स्थित सेमरिया गांव में सुकरी नदी पर बहुप्रतिक्षित पुल का शिलान्यास किया. विधायक प्रकाश राम के द्वारा अनुशंसित योजना के तहत इस पुल का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के द्वारा कराया जायेगा.
सांसद श्री सिंह पुल का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण एवं नारियल फोड़ कर किया. मौके पर श्री सिंह ने ग्रामवासियों को पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर बधाई दी और कहा कि इस पुल के बन जाने से ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन के साधनों का विकास होना आवश्यक है.
इससे पहले विधायक प्रकाश राम ने भी कहा कि क्षेत्र के विकास में पुल-पुलिया का अहम योगदान है. आवागमन सुगम होने से न सिर्फ सामाजिक वरन आर्थिक लाभ भी होता है. मौके पर कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा, भाजपा नेता नरेश पाठक, राजधनी प्रसाद यादव, प्रेमचंद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार पासवान, महेंद्र सिंह, ध्रुव पासवान, आनंद सिंह, त्रिपुंजय सिंह समेत कई ग्रामीण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version