बालूमाथ : लातेहार एसडीएम कमलेश्वर नारायण ने शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड परिसर के सभागार में तेतरियाखाड़, मगध व अाम्रपाली के सीसीएल कर्मियों के साथ बैठक की.
बैठक में एसडीएम ने कहा कि तेतरियाखाड़ व अाम्रपाली कोलियरी से हाइवा द्वारा तिरपाल बांध कर कोयला की ढुलाई की जाये, शहरी क्षेत्र में 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हाइवा चलेगी, प्रेसर हॉरन का प्रयोग नहीं किया जायेगा, तेतरियाखाड़ कोलियरी से बालूमाथ मुख्यालय तक प्रतिदिन तीन टाइम पानी का छिड़काव किया जायेगा. मगध अाम्रपाली कोलियरी से कोयला उठा रही एजेंसी बीकेबी द्वारा इसरी से टोरी साइडिंग तक प्रतिदिन पानी का छिड़काव करने पर सहमति बनी.
बैठक में एसडीएम ने सीसीएल कर्मियों से कहा कि जनहित को देखते हुए सीएसआर फंड से इस क्षेत्र में विकास का काम करें. श्री नारायण ने सीसीएल कर्मियों से इन सब बिंदुओं पर अमल करने का निर्देश दिया. वहीं सीसीएल महाप्रबंधक इश्वर चन्द्र मेहता ने कहा कि तेतरियाखाड़ कोलियरी से ऑक्सन कोयला का उठाव हो रहा है, परंतु लिंकेज कोयला का उठाव अभी नहीं हो पा रहा है. तेतरियाखाड़ कोलियरी के प्रभावी क्षेत्र में सीएसआर फंड के द्वारा विकास किया जा रहा है और आगे भविष्य में भी किया जायेगा.
धूलकण से परेशान ग्रामीणों को निजात मिलेगी. इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी राजहरा क्षेत्र के देवराज, वरीय खनन प्रबंधक बीपी गुप्ता, पर्यावरण पदाधिकार सतेंद्र कुमार, सीओ धीरज कुमार ठाकुर, पीओ गणेश चंद्र शाहा, स्थानीय प्रतिनिधि बिहारी प्रसाद यादव, तेतरियाखाड़ कोल विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश उरांव, प्रभु उरांव समेत कई लोग मौजूद थे. बैठक के अंत में एसडीएम कमलेश्वर नारायण ने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर किये गये कार्य की समीक्षात्मक बैठक बालूमाथ प्रखंड परिसर में आगामी 22 फरवरी को होगी.