क्षेत्र का विकास करना हो प्राथमिकता: प्रखंड प्रमुख

जरूरत के आधार पर योजनाओं का चयन करें लातेहार : लातेहार प्रखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही पंचायत समिति का एक मात्र उद्देश्य होना चाहिए. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में लातेहार पंचायत समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि जिस भरोसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 8:12 AM
जरूरत के आधार पर योजनाओं का चयन करें
लातेहार : लातेहार प्रखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही पंचायत समिति का एक मात्र उद्देश्य होना चाहिए. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में लातेहार पंचायत समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि जिस भरोसे व विश्वास के साथ आम जनता ने हमें यहां भेजा है, उस पर हमें खरा उतरने का प्रयास करना होगा, तभी पंचायती राज का सपना पूरा हो पायेगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जरूरत एवं प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाओं का चयन कर उनका क्रियान्वयन करना होगा, तभी क्षेत्र का विकास होगा. प्रखंड उप प्रमुख पावर्ती देवी ने भी अपनी जवाबदेहियों को पूरी इमानदारी से निर्वहन करने की अपील की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने कहा कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसका हमें प्रयास करना होगा.
बैठक में पूर्व में आहूत पंचायत समिति की बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राजीव रंजन, डॉ एच हासंदा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक युगेश्वर सिंह, कनीय अभियंता अवधेश कुमार समेत प्रखंड स्तरीय कई विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version