751 महिलाओं व कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की 22 वीं वर्षगांठ लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 22 वें वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. प्रात: नौ बजे मंदिर परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 751 महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं शामिल थीं. कलश […]
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की 22 वीं वर्षगांठ
लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 22 वें वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. प्रात: नौ बजे मंदिर परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा में 751 महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं शामिल थीं. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शहर के मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. इसके बाद पुन: मुख्य पथ एवं अंबाकोठी होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. वैदिक मंंत्रोच्चार पंडित त्रिभूवन पांडेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में दीपक विश्वकर्मा सपत्नीक उपस्थित थे.
कलशों में जल भरने के बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची. यहां आरती की गयी और महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद शौंडिक, प्रसाद शौंडिक, जनार्दन प्रसाद, अर्जुन दास, पंकज तिवारी, बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, उमेश प्रसाद गुप्ता, राजू रंजन सिंह, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, सीतेष कुमार, अनूप कुमार, संतोष कुमार, अभिनव कुमार, श्याम किशोर प्रसाद, छोटू कुमार, पिंटू कुमार, प्रदीप प्रसाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, विजेंद्र दास, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, अरिवंद कुमार, प्रकाश कुमार, दीपू कुमार व अमर दास आदि उपस्थित थे.
कलाकारों ने गाये भजन
कलश यात्रा के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भजन गाये. आशीष व सुजीत ने ‘सच्चा है तेरा दरबार’ और ‘जलती रहे शेरावाली ज्योत तेरी जलती रहे’ भजन गाकर लोगों को खूब झुमाया. रितेश, बसंत कुमार ने ‘झूला झूले सातो बहनिया’ गाये.
भंडारा व जागरण कल
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 22 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 22 फरवरी को अपराहन एक बजे से माता के दरबार में विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. जबकि रात्रि आठ बजे से दुर्गापुर से आयी श्री वैष्णव दुर्गा जागरण मंडली द्वारा जागरण प्रस्तुत किया जायेगा.