माओवादियों ने छोड़ा परचा
लातेहार : पंचायत सचिवालय उड़ाने की घटना के बाद माओवादियों ने परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. माओवादियों ने परचे में टीपीसी व जेजेएमपी के खिलाफ गोलबंद होने की अपील ग्रामीणों से की है. परचे में कहा गया है कि टीपीसी व जेजेएमपी सिर्फ माओवादियों का दुश्मन ही नहीं, गरीब जनता का भी […]
लातेहार : पंचायत सचिवालय उड़ाने की घटना के बाद माओवादियों ने परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. माओवादियों ने परचे में टीपीसी व जेजेएमपी के खिलाफ गोलबंद होने की अपील ग्रामीणों से की है. परचे में कहा गया है कि टीपीसी व जेजेएमपी सिर्फ माओवादियों का दुश्मन ही नहीं, गरीब जनता का भी दुश्मन है.