Advertisement
18,126 हजार बच्चों ने पी दो बंदू जिंदगी की
बरवाडीह : प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के 18,126 बच्चों को पोलियो के ड्रॉप पिलाये गये. प्रखंड में इसकी शुरुआत प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर की. प्रखंड में अभियान की सफलता के लिए 130 स्थायी पोलियो बूथ […]
बरवाडीह : प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के 18,126 बच्चों को पोलियो के ड्रॉप पिलाये गये. प्रखंड में इसकी शुरुआत प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर की. प्रखंड में अभियान की सफलता के लिए 130 स्थायी पोलियो बूथ बनाये गये थे, जबकि चार चलंत बूथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी बूथ बनाये गये थे. प्रखंड में 23,286 बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया था.
चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के स्थायी व चलंत बूथों में 266 स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया को लगाया गया था, जबकि सभी बूथों की देखरेख के लिए 14 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी थी.
22 व 23 फरवरी को प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा बाकी बच्चों को डोर टू डोर घूम घूम कर पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. कार्यक्रम की सफलता में चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार के अलावा विनोद कुमार, निशिर सिन्हा समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement