12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का निबटारा जल्द करें

जनता दरबार : उपायुक्त ने 45 शिकायतें सुनी, अधिकारों से बोले समाहरणालय में मंगलवार को जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयी करीब 45 शिकायतें सुनी. इस पर उपायुक्त श्री शुक्ला ने जन समस्याओं से संबंधित मामलों का निबटारा संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश सभी […]

जनता दरबार : उपायुक्त ने 45 शिकायतें सुनी, अधिकारों से बोले
समाहरणालय में मंगलवार को जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयी करीब 45 शिकायतें सुनी. इस पर उपायुक्त श्री शुक्ला ने जन समस्याओं से संबंधित मामलों का निबटारा संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को दिया.
लातेहार प्रखंड के चंदनडीह निवासी रेखा देवी ने पति एवं ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बावजूद थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है.
उपायुक्त ने एसपी को महिला की मदद करने को कहा. इचाक ग्राम की पिंकी कुवंर ने अपनी पुत्री प्रियांशु एवं अलका को अनाथ विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन दिया. इसके अलावा सरयू की सनिचरिया देवी ने अपने भगिना के पुत्र कुलदीप का गुरुकुल में नामांकन, धनकरा की रूपा देवी, रेहेलदाग की आचल कुमारी ने अपने बच्चों का कस्तूरबा स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन दिया. बालूमाथ के दिव्यांग जगरनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति नहीं की जा रही है.
उपायुक्त ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया. बारियातू जागिर के शिवलाल कुमार ने बिजली का कनेक्शन पुन: बहाल करने का आवेदन दिया. अंबाटीकर के समिना देवी ने दिसबंर 1997 में पति की उग्रवादियों द्वारा हत्या कर देने के संबंध में सरकारी लाभ एवं नौकरी देने का अनुरोध किया.
ग्राम बंदरलोइया तासू के कामेश्वर उरांव ने स्वंय सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकानदार आशा देवी पर राशन वितरण में धांधली की शिकायत की. उपायुक्त ने एसडीओ को जांचकर कार्रवाई का आदेश दिया. विशुनबांध मनिका के ग्रामीणों ने योजना बनाओ अभियान में मनमानी की शिकायत की. उपायुक्त ने डीडीसी को जांच का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें