डीसी ने कहा : जरूरत पड़ी, तो होगी प्राथमिकी
लातेहार : उपायुक्त लातेहार रविशंकर शुक्ला ने इंदिरा आवास आवंटन एवं चूल्हा क्रय वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्जुन राम पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर सरकार को भेजा है.
श्री शुक्ला ने बताया जांच के प्रथम फेज में गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
क्या है मामला : बालूमाथ के ग्रामीणों ने उपायुक्त से इंदिरा आवास आवंटन एवं चूल्हा क्रय व वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार तथा निदेशक लेखा एवं वित्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगत को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जांच में प्रथम दृष्टया बीडीओ अर्जुन राम को दोषी पाया गया.
मालूम हो कि श्री राम चंदवा प्रखंड के भी प्रभार में थे और दोनों जगहों पर बिना किसी निविदा के तकरीबन 40 लाख रुपये का चूल्हा क्रय कियागया था.