श्रमदान कर ततहा नाला पर तैयार किया बोरा बांध

लातेहार : स्वयंसेवी संस्था विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में ग्रामीणों ने श्रमदान से सदर प्रखंड के हेठ पोचरा पंचायत के जारम गांव स्थित ततहा नाला पर बोरा बांध का निर्माण किया है. ग्रामीण बोरा में बालू भर कर पानी के बहाव को रोक कर पानी जमा करते हैं. विकास भारती के प्रखंड समन्वयक सकलदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 12:13 AM

लातेहार : स्वयंसेवी संस्था विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में ग्रामीणों ने श्रमदान से सदर प्रखंड के हेठ पोचरा पंचायत के जारम गांव स्थित ततहा नाला पर बोरा बांध का निर्माण किया है.

ग्रामीण बोरा में बालू भर कर पानी के बहाव को रोक कर पानी जमा करते हैं. विकास भारती के प्रखंड समन्वयक सकलदीप सिंह ने बताया कि इस गरमी में बोरा बांध ग्रामीणों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है. ग्रामीण न सिर्फ इस बांध से रोके गये पानी से फसल उगा सकते हैं, बल्कि इसे पाने के पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

श्री सिंह ने बताया कि विकास भारती ने ऐसे नालों एवं जल स्रोतों पर बोरा बांध बनाने का निर्णय लिया है. बांध निर्माण में सिकेंद्र सिंह, भोला नाथ सिंह, राजेंर सिंह, विशेश्वर परहिया, यमुना सिंह, अकलेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, बिरबल सिंह, कृष्णकांत सिंह समेत कई ग्रामीण शामिल थे

Next Article

Exit mobile version