पत्थर से कूच कर पशु व्यवसायी की हत्या
चंदवा : थाना क्षेत्र के भुकू टोली चकला में जाला, बालूमाथ निवासी मुनेश्वर यादव (55) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. सोमवार को पुलिस ने मुनेश्वर के शव को बरामद किया. 25 फरवरी को उसके परिजनों ने चंदवा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मुनेश्वर यादव पशु व्यवसायी था. सोमवार […]
चंदवा : थाना क्षेत्र के भुकू टोली चकला में जाला, बालूमाथ निवासी मुनेश्वर यादव (55) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. सोमवार को पुलिस ने मुनेश्वर के शव को बरामद किया. 25 फरवरी को उसके परिजनों ने चंदवा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मुनेश्वर यादव पशु व्यवसायी था.
सोमवार को चंदवा पुलिस ने भुकू टोली चकला में एक शव बरामद किया. बाद में शव की शिनाख्त मुनेश्वर यादव के रूप में उसके परिजनों ने की. उसकी पत्थर से कूच कर हत्या की गयी थी. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. थानेदार रतन कुमार सिंह ने कहा कि हत्यारों की तलाश की जा रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. 25 फरवरी को वह घर से चकला स्थित पशु मेला जाने के लिए बोल कर निकला था, जिसके बाद से उसका पता नहीं चला.