गारू में शांतिपूर्ण रही मैट्रिक की परीक्षा
गारू (लातेहार) : गारू मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में बुधवार को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो गयी. अंतिम दिन हिंदी की परीक्षा में सभी 521 परीक्षार्थी उपस्थित थे. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए स्थानीय अधिकारी समेत दंडाधिकारी पूर्णशंकर भगत, केंद्राधीक्षक सुरेश राम, बीडीअो देवराम भगत काफी सक्रिय रहे. […]
गारू (लातेहार) : गारू मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में बुधवार को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो गयी. अंतिम दिन हिंदी की परीक्षा में सभी 521 परीक्षार्थी उपस्थित थे. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए स्थानीय अधिकारी समेत दंडाधिकारी पूर्णशंकर भगत, केंद्राधीक्षक सुरेश राम, बीडीअो देवराम भगत काफी सक्रिय रहे. इधर, बुधवार को इंटर परीक्षा केंद्र में हुई परीक्षा भी शांतिपूर्ण रही.