ढाई लाख की संपत्ति जल कर राख
दुकानदार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में मंगलवार रात तपेश्वर साव की दुकान में आग लगने से करीब ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. तपेश्वर साव मंगलवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. रात […]
दुकानदार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में मंगलवार रात तपेश्वर साव की दुकान में आग लगने से करीब ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. तपेश्वर साव मंगलवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. रात करीब 11 बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा. इसके बाद श्री साव को सूचना दी गयी. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गयी और दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गया. दुकान में रखे करीब ढ़ाई लाख रुपये के कपड़े, मोबाइल आदि जल कर राख हो गये.
तपेश्वर साव ने बताया कि घर परिवार चलाने का दुकान ही एक मात्र सहारा था. अब परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.