75 हजार की लूट नहीं, ठगी

बालूमाथ : बालूमाथ स्थित सेंट्रल बैंक के समीप गुरुवार को 75 हजार रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया था. बालूमाथ पुलिस ने छानबीन की. इसमें पता चला कि 75 हजार की लूट नहीं, बल्कि रुपये को दुगना करने का प्रलोभन देकर ठगी का मामला सामने आया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कैलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 8:44 AM
बालूमाथ : बालूमाथ स्थित सेंट्रल बैंक के समीप गुरुवार को 75 हजार रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया था. बालूमाथ पुलिस ने छानबीन की. इसमें पता चला कि 75 हजार की लूट नहीं, बल्कि रुपये को दुगना करने का प्रलोभन देकर ठगी का मामला सामने आया.
थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कैलाश कुमार गुप्ता को बालूमाथ थाना लाकर गहन पूछताछ के बाद कैलाश कुमार गुप्ता ने मामले का खुलासा किया. कैलाश ने कहा कि गुरुवार को सेंट्रल बैंक बालूमाथ में 75 हजार रुपया जमा करने गये थे.
बैंक में ही अज्ञात दो युवकों ने रुपये दोगना करने का प्रलोभन दिया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर हाइस्कूल के समीप ले जाकर 75 हजार रुपया ले लिया व मुझे एक रूमाल में बंधे गड्डी नुमा बंडल को मुझे दे कर दोनों युवक चलते बने. कुछ दूर जाकर रूमाल खोला, तो उसमें पैसा की जगह कागज का बंडल था. थाना आकर लूट की बात बतायी. थाना प्रभारी के सक्रियता के कारण मामला का उदभेदन हो सका. इस संबंध में बालूमाथ थाना ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version