चंदवा : थाना क्षेत्र के तुरूवा मोड़ (हुटाप पंचायत) से अपहरण किये गये सुरेश प्रसाद साहू को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सकुशल मुक्त करा लिया. शुक्रवार की देर शाम पुलिसिया दबाव में अपहरणकर्ताओं ने सुरेश को मालहन जंगल में छोड़ दिया. चंदवा थाना में पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे ने पत्रकारों को जानकारी दी.
बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम गठित कर त्वरित कारवाई की गयी. इसके लिए तीन टीम बनायी गयी थी. पहली टीम का नेतृत्व एसडीपीओ पुरुषोतम कुमार, दूसरीटीम का नेतृत्व चंदवा थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह व तीसरी टीम का नेतृत्व बालूमाथ थाना प्रभारी अजय तिवारी कर रहे थे.
संभावित ठिकानों पर छापामारी अभियान शुक्रवार कीशाम तक चलाया गया. देर शाम सुरेश प्रसाद को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. श्री बिरथरे ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी जारी है. जल्द ही अपराधकर्मियों को पकड़ा जायेगा.
इधर, सुरेश के सकुशल घर लौटने पर परिजनों में खुशी की लहर है. ज्ञात हो कि इन दिनों सुरेश चंदवा स्थित देवी मंडप मोहल्ले में परिवार के साथरहते हैं.