कई जगह पेड़ गिरे, रेल परिचालन पर भी असर
सोमवार शाम से गुल है बिजली चंदवा/बारियातू : सोमवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रख दिया है. आंधी से इलाके में कई पेड़ टूट कर गिरने की खबर है. सोमवार की रात करीब आठ बजे गयी बिजली खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी है. एनएच 99 व […]
सोमवार शाम से गुल है बिजली
चंदवा/बारियातू : सोमवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रख दिया है. आंधी से इलाके में कई पेड़ टूट कर गिरने की खबर है. सोमवार की रात करीब आठ बजे गयी बिजली खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी है. एनएच 99 व 75 पर कई पेड़ टूट कर गिर गये.
टोरी लेबल क्रासिंग के समीप ही एक पेड़ समपार पर गिर गया. इससे रेल फाटक टूट गया. मंगलवार को इसे दुरुस्त किया गया. गैराज लेन के समीप बिजली का तार टूट गया. टोरी-बरकाकाना रेल खंड पर चेतर रेलवे स्टेशन के समीप ही तार पर पेड़ गिरने से रेल परिचालन ठप हो गया था.
बाद में इसे दुरुस्त किया गया. ग्रामीण इलाकों में भी तेज आंधी से भारी नुकसान की खबर है. कई घरों के छप्पर उड़ गये. उधर बारियातू प्रखंड में भी तेज आंधी से नुकसान की सूचना है. बारियातू निवासी शिव नारायाण उरांव का झुग्गीनुमा होटल, महेश साव, बिशुन साव व महेंद्र उरांव की घर की छत उड़ गयी. बारिश से सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.