लेवी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार

एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद, भेजा गया जेल विभिन्न थानों में दर्ज हैं पांच मामले लातेहार : लातेहार पुलिस ने छीपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम से संजय राम को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद हुआ है. संजय राम 2015 में जेल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:00 AM
एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद, भेजा गया जेल
विभिन्न थानों में दर्ज हैं पांच मामले
लातेहार : लातेहार पुलिस ने छीपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम से संजय राम को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद हुआ है. संजय राम 2015 में जेल से छूटा था और पिपुल्स क्रांति मोरचा नामक एक अपराधिक संगठन बना कर लेवी वसूलता था. उसने लातेहार के भारुका पेट्रोल पंप, मनिका के नेक्सजेन अगरबत्ती कंपनी व सिकनी कोलियरी समेत कई जगहों से लेवी वसूलने के लिए दवाब बनाया था.
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के निर्देश पर मनीष भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में मनिका थाना प्रभारी रब्बानी खां, पुअनि सुभाष कुमार पासवान तथा जिला बल के जवान शामिल थे.
श्री बिरथरे ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2000 में भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर बीरबल सिंह के कहने पर गांव के ही उपेंद्र जी एवं मृत्युजंय जी के साथ संगठन में शामिल हुआ था.
वर्ष 2007 में छीपादोहर थाना पुलिस पर किये गये आइडी विस्फोट में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस घटना में दो आरक्षी शहीद हुए थे. वर्ष 2008 में मनिका पुलिस ने संजय राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 2012 में सतबरवा ओपी पुलिस द्वारा लेवी लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में बंद था. संजय पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version