चंदवा में उग्रवादियों ने दो को पीटा, जेसीबी तोड़ी

चंदवा में उग्रवादियों ने दो को पीटा, जेसीबी तोड़ी चंदवा : उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा के हथियारबंद दस्ते ने मंगलवार की रात एनएच 75 स्थित परहिया टोला के पास जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ की. मुंशी गिरिजा सिंह व चालक रंजीत उरांव काे डंडे से पीटा. पांच चक्र गोली चलायी. उग्रवादियों ने घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 7:28 AM
चंदवा में उग्रवादियों ने दो को पीटा, जेसीबी तोड़ी
चंदवा : उग्रवादी संगठन झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा के हथियारबंद दस्ते ने मंगलवार की रात एनएच 75 स्थित परहिया टोला के पास जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ की. मुंशी गिरिजा सिंह व चालक रंजीत उरांव काे डंडे से पीटा. पांच चक्र गोली चलायी.
उग्रवादियों ने घटनास्थल पर परचा छाेड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. इस संबंध में जेसीबी मशीन के मालिक नरेंद्र पांडेयने चंदवा थाना में मामला दर्ज कराया है. चंदवा-लातेहार में फोर लेन व पुल निर्माण कार्य में उक्त जेसीबी मशीन लगी हुई थी.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12.30 बजे उग्रवादियों का दस्ता आ धमका. होटल में सो रहे मुंशी व चालक को उठाया. बाउंड्री में खड़ी जेसीबी को बाहर निकलवा कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. मुंशी व चालक को कुछ दूर ले जाकर जम कर पीटा. जाते-जाते एनएच पर खड़े ट्रक के चक्के पर गोली भी मारी.
पोस्टर में दी है धमकी : घटनास्थल पर अजय सिंह के नाम से हस्तलिखित पोस्टर में ठेकेदार व बिचौलियों को दलाली नहीं करने की चेतावनी के साथ बड़ी कार्रवाई की धमकी दी गयी है. इससे क्षेत्र में दहशत है. घटनास्थल से पुलिस काे एक जीवित गोली व चार खाेखे मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version