दुकानें बंद रही वाहन नहीं चले
पोस्टर साट कर सेरेगाड़ा को बंद कराया बालूमाथ (लातेहार) : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) वन ने रविवार को क्षेत्र के सेरेगाड़ा बाजार टांड़ में पोस्टर साट कर बंद करने की धमकी दी. इसमें सेरेगाड़ा की सभी दुकान 24 घंटे तक बंद रखने व किसी तरह के वाहन नहीं चलाने की धमकी दी गयी […]
पोस्टर साट कर सेरेगाड़ा को बंद कराया
बालूमाथ (लातेहार) : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) वन ने रविवार को क्षेत्र के सेरेगाड़ा बाजार टांड़ में पोस्टर साट कर बंद करने की धमकी दी. इसमें सेरेगाड़ा की सभी दुकान 24 घंटे तक बंद रखने व किसी तरह के वाहन नहीं चलाने की धमकी दी गयी है.
इसके बाद क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गयीं. वाहनों का आवागमन बंद हो गया. सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल-बल के साथ सेरेगाड़ा पहुंचे. पोस्टर जब्त कर स्थानीय लोगों से अपनी दुकानें खोलने का आग्रह किया. पर भय से किसी ने दुकान नहीं खोली. एक वर्ष पूर्व टीपीसी वन के हथियारबंद दस्ते ने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी.