10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ में जाली नोट का धंधा

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र में जाली नोटों का धंधा करनेवाले सक्रिय हैं. शनिवार को यूपी के बागपत जिला जिला निवासी बिनोद कुमार कंबल बेचने ग्रामीण क्षेत्र में गया. कंबल बेचने के बाद जब वह ड्राफ्ट बनाने स्टेट बैंक पहुंचा, तो बैंक ने एक-एक हजार के चार नोट को जाली बता कर वापस कर दिया. […]

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र में जाली नोटों का धंधा करनेवाले सक्रिय हैं. शनिवार को यूपी के बागपत जिला जिला निवासी बिनोद कुमार कंबल बेचने ग्रामीण क्षेत्र में गया. कंबल बेचने के बाद जब वह ड्राफ्ट बनाने स्टेट बैंक पहुंचा, तो बैंक ने एक-एक हजार के चार नोट को जाली बता कर वापस कर दिया.

इसके बाद कंबल व्यापारी साल्वे ग्राम गया व कंबल खरीदने वाली मनोज मिस्त्री की पत्नी सफूता देवी से कहा कि आपने कंबल लेने के बदले जो एक हजार रुपये दिये हैं, वह नकली है. आप पैसा बदल दीजिये, नहीं तो पीछे से पुलिस आ रही है. इसके बाद सफुता देवी द्वारा रुपये बदल दिया गया.

सफुता का पति मनोज मिस्त्री उस रुपये को लेकर भाजपा नेता प्रेम प्रसाद गुप्ता के यहां पहुंचा व इसकी जानकारी दी. श्री गुप्ता द्वारा कंबल व्यापारी से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि चार जाली नोट एक दिन में विभिन्न ग्रामों से मिले हैं. व्यापारी पर शक होने के बाद श्री गुप्ता उसे लेकर बालूमाथ थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने पूछताछ के बाद कंबल व्यापारी को छोड़ दिया. सभी नोट सीरियल में 96 अंक से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें