केरोसिन नहीं मिला, ग्रामीणों ने डीसी को लिखा पत्र

चंदवा : प्रखंड के दूर-दराज गांव से सैकड़ों लोग शुक्रवार को केरोसिन लेने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. यहां केरोसिन नहीं मिलने से लोग नाराज दिखे. इस बाबत ग्रामीणों ने उपायुक्त से मदद की गुहार लगायी. डीसी रवि शंकर शुक्ल को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 12:29 AM
चंदवा : प्रखंड के दूर-दराज गांव से सैकड़ों लोग शुक्रवार को केरोसिन लेने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. यहां केरोसिन नहीं मिलने से लोग नाराज दिखे. इस बाबत ग्रामीणों ने उपायुक्त से मदद की गुहार लगायी. डीसी रवि शंकर शुक्ल को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में केरोसिन का वितरण होता था. इससे ग्रामीण इलाकों में पटवन समेत अन्य कार्य होते हैं. इसे बंद करा दिया गया है.
ग्रामीणों को राशन डीलर द्वारा भी केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. कई लोगों का अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है. लोगों ने श्री शुक्ल से पूर्व की भांति हर शुक्रवार को केरोसिन वितरण करवाने की गुहार लगायी है. पत्र में रमेश कुमार महतो, सुबोध राम वर्मा, दीपक कुमार, सुनील साव, कैला भुइयां, पिंटू गुप्ता, दीपक कुमार, संदीप नायक, प्रभात सुमन, अजीत प्रसाद, बिनोद कुमार, रेणू देवी, हरि साव, अनील बैठा समेत करीब तीन सौ लोगों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version