profilePicture

उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा टेलीफोन बिल

गारू (लातेहार) : गारू में दूरसंचार का एक मात्र साधन बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा दस महीने से ठप है. इससे उपभोक्ताअों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उपभोक्ता आलोक कुमार, अजित कुमार, रमेश कुमार,योगेंद्र सिंह आदि ने बताया कि 23 जून 2015 से गारू में लैंडलाइन सेवा पूरी तरह ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 8:21 AM
गारू (लातेहार) : गारू में दूरसंचार का एक मात्र साधन बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा दस महीने से ठप है. इससे उपभोक्ताअों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उपभोक्ता आलोक कुमार, अजित कुमार, रमेश कुमार,योगेंद्र सिंह आदि ने बताया कि 23 जून 2015 से गारू में लैंडलाइन सेवा पूरी तरह ठप है. लैंडलाइन ठप रहने के बावजूद विभाग द्वारा हर महीने टेलीफोन बिल भेजा जा रहा है. गारू में की लैंडलाइन सेवा अकसर ठप रहने के कारण केवल 25-30 उपभोक्ता ही बचे हैं.
इस संबंध में उपभोक्ता सांसद समेत कई जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं. एसडीइ सतीश कुमार ने बताया कि एक्सचेंज में एआरसी कार्ड का अभाव है. इससे लैंडलाइन सेवा ठप है. अगले एक दो महीने में दुरुस्त करने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version