इंजन फेल होने से दो घंटे खड़ी रही ट्रेन
बरवाडीह : बरवाडीह बरकाकाना रेलखंड में छिपादोहर रेलवे स्टेशन में शनिवार की सुबह बरवाडीह गोमी सवारी गाड़ी का इंजन फेल होने से यह ट्रेन दो घंटा तक खड़ी रही. बरवाडीह गोमी सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय से बरवाडीह रेलवे स्टेशन से सुबह 5.45 बजे खुली थी. ट्रेन छिपादोहर रेलवे स्टेशन छह बजे पहुंची. इसके बाद […]
बरवाडीह : बरवाडीह बरकाकाना रेलखंड में छिपादोहर रेलवे स्टेशन में शनिवार की सुबह बरवाडीह गोमी सवारी गाड़ी का इंजन फेल होने से यह ट्रेन दो घंटा तक खड़ी रही. बरवाडीह गोमी सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय से बरवाडीह रेलवे स्टेशन से सुबह 5.45 बजे खुली थी.
ट्रेन छिपादोहर रेलवे स्टेशन छह बजे पहुंची. इसके बाद ट्रेन का इंजन काम करना बंद कर दिया. इंजन फेल होने की सूचना बरवाडीह रेल अधिकारियों को दी गयी. इस दौरान इंजन को ठीक करने का भी प्रयास किया गया. दूसरा रेल इंजन पहुंचने पर 8.10 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन के रेल यात्री परेशान रहे. वहीं दूसरी ट्रनों का भी परिचालन प्रभावित रहा.