बालूमाथ / रांची : लातेहार के बालूमाथ में पशु व्यपारियों की हत्या के मामले में राज्य सरकार और कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि पुलिस ने इस पर कार्ऱवाई की है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. झारखंड में पशुओं के व्यापार पर रोक लगी है हम इसका भी ध्यान रख रहे हैं कि इस तरह की घटना आगे ना हो.
Advertisement
लातेहार में पशु व्यापारियों की हत्या पर मुख्यमंत्री ने दिये प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश
बालूमाथ / रांची : लातेहार के बालूमाथ में पशु व्यपारियों की हत्या के मामले में राज्य सरकार और कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि पुलिस ने इस पर कार्ऱवाई की है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. झारखंड […]
लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित झाबर ग्राम के खपरैल बर के पास पशु व्यापारी मजलूम अंसारी (35) व इंतियाज खान (14) की लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी गयी. शवों को पेड़ से लटका दिया गया. मजलूम अंसारी हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा का और इंतियाज खान आराहरा का रहनेवाला था.
घटना के विरोध में परिजनों और आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ थाना चौक के समीप एनएच-99 को तीन घंटे तक जाम रखा. पुलिस पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया. पुलिस ने करीब 80 चक्र हवाई फायरिंग भी की जिसके बाद मौजूद लोगों को शांत कराया गया. घटना में एसडीएम और दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गये और कुछ ग्रामीणों को भी चोट आई हैं.
मजलूम अंसारी के भाई मनौव्वर ने बताया,’ दोनों मेले में पशु बेचने जा रहे थे. मेरा भाई इंतियाज खान को लेकर अपनी ससुराल डुमरटांड़ से पशु लेकर टुटीलावा (चतरा) में पशु मेले में बेचने जा रहा था. इस बीच अज्ञात लोगों ने दोनों को अगवा कर लिया. दोनों की हत्या कर शवों को पेड़ के सहारे लटका दिया.’
इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने एनएच-99 को जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद लातेहार एसपी अनुप बिरथरे, एसडीएम कमलेश्वर नारायण और लातेहार मुख्यालय डीएसपी बालूमाथ पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बाद में 11 ग्रामीणों की कमेटी ने बालूमाथ थाना परिसर में एसपी से वार्ता की और अपनी बातें रखी.
एसपी ने मामले का शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही. एसडीएम ने सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की.
इसके बाद भी आक्रोशित लोग शवों को ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे. पुलिस ने लोगों को शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस बीच आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एसडीएम कमलेश्वर नारायणन, एएसआइ श्यामदेव मिश्रा और आरक्षी शिव कुमार उरांव घायल हो गये. लोगों के शांत नहीं होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, करीब 80 चक्र हवाई फायरिंग की़ इसके बाद लोगों के हटने पर पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी़ घटना में कई दोपहिये वाहन क्षतिग्रस्त हो गये़
डीसी ने शांति समिति की बैठक की
लातेहार के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने माहौल को शांत करने के उद्देश्य से बालूमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की़. लूमाथ में शुक्रवार को पशु व्यापारियों की हत्या के बाद हुए हंगामे को देखते हुए बालूमाथ थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी. शनिवार को प्रशासन की टीम ने बालूमाथ के विभिन्न मुहल्लों में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर से एनाउंस किया कि बालूमाथ में 144 धारा लागू है. जो कोई भी इस धारा का उल्लंघन करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, दोनों व्यापारियों के शव को उनके पैत्रिक गांव नवादा व आराहरा में पुलिस की देखरेख में सुपुर्द ए खाक किया गया. दूसरी ओर एसडीएम बालूमाथ में कैंप कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
20 हजार का चेक दिया
शनिवार की सुबह एसडीएम ने नवादा पहुंच कर मृतक मजलूम अंसारी की पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया. एक सप्ताह के अंदर विधवा पेंशन देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement