राज्य मुसीबत के दौर से गुजर रहा है : हेमंत
बालूमाथ : बालूमाथ की घटना रघुवर सरकार की विफलता का प्रतीक है. सीएम आवास के सामने गोली मारकर हत्या की जा रही है. इस तानाशाह सरकार में जनता परेशान है. पूरा राज्य मुसीबत के दौर से गुजर रहा है. आरएसएस, बजरंग दल व गौ रक्षा दल के लोग आतंक मचाए हुए हैं और सरकार कुंभकर्णी […]
बालूमाथ : बालूमाथ की घटना रघुवर सरकार की विफलता का प्रतीक है. सीएम आवास के सामने गोली मारकर हत्या की जा रही है. इस तानाशाह सरकार में जनता परेशान है. पूरा राज्य मुसीबत के दौर से गुजर रहा है. आरएसएस, बजरंग दल व गौ रक्षा दल के लोग आतंक मचाए हुए हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. उक्त बाते मंगलवार को ग्राम नवादा में दोहरे हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार बने 15 महीने ही हुए हैं.
इसी में राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. पशु का व्यपार करना एक परंपरागत पेशा है, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल है. भाजपा अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से संघ का एजेंडा लागू करने पर तुली है. मजलूम अंसारी व इंतियाज खान की हत्या से संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री व केन्द्र से बात कर सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी, ताकि इस घटना में संलिप्त असली चेहरे सामने आ सके. श्री सोरेन ने मृतक के आश्रितों को संतावना देते हुए कहा कि आपलोगों को न्याय मिलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जेएमएम के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी, पार्टी के उपाध्यक्ष विनोद पांडेय, मनोज पांडेय, जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, आफताब आलम, अभिषेक पिंटू, रजी अहमद, केश्वरी यादव, शमशेर खान, अनिल मिंज, सुरेश गंझू, वृजलाल गुप्ता, अरुण दुबे, शीतमोहन मुंडा, पपन खान, रविंद्र गंझू, जैनुल अंसारी, महावीर उरांव, राजेंद्र गंझू, प्रभात मिंज, दिनेश्वर उरांव, हकमूल अंसारी, रामवृक्ष गंझू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.