मनिका (लातेहार) : प्रखंड के विशुनबांध पंचायत के रेवत कला गांव में घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. मकान सउफ अंसारी, फजलु अंसारी व अताउल अंसारी का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार के दिन लगभग 11 बजे अचानक घर में आग लग गयी.
जिस समय आग लगने का हल्ला हुआ घर के सदस्य घर में नहीं थे. अताउल अंसारी ने बताया कि वह लातेहार गया था. सूचना पाकर घर पहुंचा, तबतक घर का पूरा हिस्सा जल चुका था. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक घर में रखा कई सामान जल चुका था. उसने बताया कि घर के पिछले हिस्से में पुआल रखा हुआ था. पुआल में आग पकड़ने के बाद ही आग की लपटें तेज हो गयी.
मनचलों को खदेड़ा : लातेहार. साप्ताहिक हाट में मनचलों की संख्या बढ़ जाती है. मनचले अक्सर महिलाओं को देख कर फब्तियां कसते हैं. लातेहार पुलिस ने ऐसे कई मनचलों को मंगलवारीय साप्ताहिक हाट से खदेड़ा. बाजार समिति मुख्य गेट के पास पुलिस के जवानों ने ऐसे मनचलों की क्लास ली.