सड़क हादसे में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

बुधवार को शहर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि छह से अधिक लोगों को चोट लगी है. घटना तेज गति से वाहन चलाने के कारण घटी. वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. चंदवा : शहर में होली के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जहां एक चालक की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 12:41 AM
बुधवार को शहर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि छह से अधिक लोगों को चोट लगी है. घटना तेज गति से वाहन चलाने के कारण घटी. वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया.
चंदवा : शहर में होली के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जहां एक चालक की मौत हो गयी वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें दो बच्ची भी शामिल है. तीन लोग रिम्स रेफर किये गये है.
जानकारी के अनुसार बुधवार 23 मार्च की सुबह सवारी गाड़ी जेएच01पी-9789 बालूमाथ से चंदवा की ओर आ रही थी. एनएच 99 स्थित हिसरी गांव के समीप चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया. वाहन की गति काफी तेज थी. अनियंत्रित होकर वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे के दो पेड़ उखड़ गये. वाहन के परखच्चे उड़ गये. कुजरी गांव निवासी चालक सैनुल खां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गाड़ी में सवार कोलेश्वर मुंडा को गंभीर चोट आयी है.
वहीं वाहन में सवार दो बच्ची को हल्की चोट आयी. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. चिकित्सक डॉ निर्मला शांति लकड़ा व डॉ तरुण जोश लकड़ा ने घायलों का उपचार किया. कोलेश्वर को रिम्स रेफर कर दिया गया है. विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे ने घायलों को रिम्स पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी घटना बुधवार दोपहर की है. एनएच 99 स्थित सदाबर गांव के समीप बाइक सवार नारायण भुइयां व सुखदेव भुइयां (दोनों जबरा, चतरा निवासी) अनियंत्रित होकर गिर पड़े.
दोनों का सिर फूट गया है. नारायण की हालत गंभीर बनी थी. ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीएचसी चंदवा लाया गया. उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. दोनों अलौदिया गांव में नानी के घर आये थे. बाइक से वापस जबरा लौट रहे थे. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. होली के दिन भी शहर में बाइक समेत छोटे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. लोगों को चोट भी आयी है.

Next Article

Exit mobile version