असुरक्षित महसूस कर रहे हैं अल्पसंख्यक
मृतकों के परिवार से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एक-एक लाख का चेक प्रदान किया बालूमाथ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी तारा चंद भगेरा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नवादा गांव पहुंच कर 18 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड के परिजनों से मिल […]
मृतकों के परिवार से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
एक-एक लाख का चेक प्रदान किया
बालूमाथ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी तारा चंद भगेरा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नवादा गांव पहुंच कर 18 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी तथा घटना की कड़ी निंदा की. श्री भगेरा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
उन्होंने दुख के इस घड़ी में कांग्रेस की संवेदना दोनों पीड़ित परिवारों के साथ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी राज में अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़े हैं. अतिवादी संगठन सरकार पर हावी है. और सरकार के संरक्षण में अल्पसंख्यकों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच, पीड़ित परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरी, 50–50 लाख रुपये मुआवजे की मांग व जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई तथा निर्दोष युवकों पर किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारत सरकार के जनजातीय आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने इस दोहरे हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि झारखंड में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से झारखंड के मूल वासी संशय की स्थिति में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सदियों से पशु व्यापार व हाट बाजार की परंपरा रही है.
राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को अबतक कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराना तथा सरकार की असंवेदनशीलता है. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने इस तरह की घटना को लोकतंत्र पर हमले के समान बताया तथा इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय दिलाने तक प्रयास करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने दोनों पीड़ित परिवारों को तत्काल कांग्रेस पार्टी की ओर से एक–एक लाख रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की गयी.
मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो जुबैर, दिलीप प्रसाद गुप्ता, मोतिउर्रहमान, रामयश पाठक, मोफिल खान, लखन जायसवाल, बबलू पाठक, बजरंगी सिंह, असगर खान, श्री राम शर्मा, टुननू राम, अलीम खान, शाबिर मियां, जनाब अंसारी, नूर अंसारी, रितेश कुमार, विश्वनाथ पाठक, शीतल साव आदि मौजूद थे.