टॉयलेट ब्लॉक व कवर्ड स्टेज का होगा निर्माण

लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि लातेहार जिला में पर्यटन की असीम संभावना है. लातेहार में नेतरहाट जैसी खूबसूरत वाला पर्यटन स्थल है, तो मां नगर भवगती जैसा सिद्ध मंदिर है. उन्होंने बताया कि मां नगर भगवती मंदिर में तकरीबन 44 लाख रुपये की लागत से टॉयलेट ब्लॉक एवं कवर्ड स्टेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 8:29 AM
लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि लातेहार जिला में पर्यटन की असीम संभावना है. लातेहार में नेतरहाट जैसी खूबसूरत वाला पर्यटन स्थल है, तो मां नगर भवगती जैसा सिद्ध मंदिर है. उन्होंने बताया कि मां नगर भगवती मंदिर में तकरीबन 44 लाख रुपये की लागत से टॉयलेट ब्लॉक एवं कवर्ड स्टेज का निर्माण कराया जायेगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सांसद श्री सिंह लातेहार की नैसर्गिक खूबसूरती से काफी प्रभावित हैं.
लातेहार जिला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं. अधूरे मंडल डैम को पूरा कराने को लेकर सांसद श्री सिंह ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात की. ज्ञात हो कि सांसद श्री सिंह के व्यक्तिगत प्रयास से लातेहार स्थित नेतरहाट के होटल प्रभात के पास, लोध फॉल, बेतला, मनिका के दुमुहान, तापा की पहाड़ी, कांति झरना, डाटम फॉल, दामोदर नदी के उदगम स्थल एवं मां नगर भगवती में टॉयलेट ब्लॉक एवं कवर्ड स्टेज बनाने का प्रस्ताव गत एक फरवरी को भेजा गया था. उपायुक्त द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के बाद पर्यटन विभाग ने मां नगर भगवती में प्रस्तावित प्रस्ताव को स्वीकृत किया है. उपायुक्त ने तीन माह के अंदर निविदा आमंत्रित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पेजयल एवं स्वच्छता विभाग को दिया है.

Next Article

Exit mobile version