चंदवा के 132 केंद्र भी बंद

चंदवा : सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर प्रखंड की सभी सेविका-सहायिका हड़ताल पर चली गयी हैं. इसके चलते गुरुवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. मनरेगा कर्मियों के बाद सेविका-सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से विकास व सुविधा पहुंचाने वाले कार्य ठप पड़ गये हैं. सेविका-सहायिका के जिम्मे आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 12:29 AM
चंदवा : सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर प्रखंड की सभी सेविका-सहायिका हड़ताल पर चली गयी हैं. इसके चलते गुरुवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. मनरेगा कर्मियों के बाद सेविका-सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से विकास व सुविधा पहुंचाने वाले कार्य ठप पड़ गये हैं.
सेविका-सहायिका के जिम्मे आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के भी महत्वपूर्ण कार्य रहते हैं. इनके हड़ताल पर जाने से बच्चों के लालन-पालन से लेकर टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी प्रोग्राम भी प्रभावित होंगे.
सेविका-सहायिकाओं ने सामूहिक रूप से बुधवार को सीडीपीओ चंपा रानी रवि को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वे विधानसभा के समीप धरना में शामिल होने रांची जा रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगा. बताते चलें कि प्रखंड में 132 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इसमें कुल 264 सेविका-सहायिका कार्यरत हैं. मौके पर कमला देवी, कावित्री देवी, रूबी देवी, रजनी देवी, सुनीता देवी, प्रभावती देवी, रीता देवी, गंगोत्री देवी, उर्मिला देवी, राजकुमारी देवी, बुदीया देवी, प्रमीला देवी, सीतामनी देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version