महुआ चुननेवालों ने जंगल में लगायी आग
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के सटे कोमर जंगल में इन दिनों महुआ चुननेवालों ने आग लगा दी है. इससे जंगल को भारी क्षति हो रही है. आग लगने से एक तरफ जहां छोटे पेड़ पौधे सूख गए हैं, वहीं दूसरी तरफ जंगल में रहने वाले पशु पक्षी पलायन कर रहे हैं. वन विभाग कार्यालय से […]
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के सटे कोमर जंगल में इन दिनों महुआ चुननेवालों ने आग लगा दी है. इससे जंगल को भारी क्षति हो रही है. आग लगने से एक तरफ जहां छोटे पेड़ पौधे सूख गए हैं, वहीं दूसरी तरफ जंगल में रहने वाले पशु पक्षी पलायन कर रहे हैं.
वन विभाग कार्यालय से महज आधा किमी दूर जंगल में आग लगी है, लेकिन विभाग द्वारा आग बुझाने की सार्थक पहल नहीं की गयी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता है तो लगभग 10 किमी में फैला जंगल नष्ट हो जायेगा. इस संबंध में रेंज ऑफिसर पीपी साहू ने कहा कि आग लगने की सूचना मिली है. आग बुझाने का प्रयास किया जायेगा.