चार को रन फॉर लातेहार
जिला स्थापना दिवस पर कल होंगे कई कार्यक्रम लातेहार : चार अप्रैल को लातेहार जिला स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. सुबह छह बजे से कारगिल पार्क से समाहरणालय तक रन […]
जिला स्थापना दिवस पर कल होंगे कई कार्यक्रम
लातेहार : चार अप्रैल को लातेहार जिला स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. सुबह छह बजे से कारगिल पार्क से समाहरणालय तक रन फॉर लातेहार का आयोजन किया जायेगा.
इसके बाद सुबह आठ से 10 बजे तक जिला प्रशासन और नागरिक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक परिसंपत्तियों का वितरण होगा. संध्या सात से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
एसडीओ ने की समीक्षा
शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा अपने कार्यालय में आयोजित एक बैठक में की. मौके पर अंचलाधिकारी ललन कुमार, विशाल शर्मा, आशीष टैगोर, चंद्रप्रकाश सिंह व कौशल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
स्थापना दिवस के दिन निकलेगी प्रभात फेरी
बारियातू. प्रखंड के सभी औपचारिक व अभियान विद्यालय में लातेहार जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. सभी विद्यालयों में चार अप्रैल की सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके लिए सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दे दिया गया है.
यह जानकारी बीडीओ आफताब आलम ने दी. उन्होंने कहा कि चार अप्रैल को सभी स्कूल में लातेहार जिले के विकास की संभावना विषय पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. इस दिन प्रखंड मुख्यालय में रन फॉर लातेहार व सफाई अभियान चलाया जायेगा. बालूमाथ में प्रशासन और पब्लिक एकादश के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन होगा.