45 दिन बाद भी धान क्रय का भुगतान नहीं
जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे कई ग्रामीण लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार झा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. विशुनपुर ग्राम के संजय पांडेय ने शिकायत की कि 45 दिन बीत जाने के बाद भी धान क्रय का भुगतान नहीं […]
जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे कई ग्रामीण
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार झा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. विशुनपुर ग्राम के संजय पांडेय ने शिकायत की कि 45 दिन बीत जाने के बाद भी धान क्रय का भुगतान नहीं हो पाया है.
बनहरदी के हनदलाल उरांव ने शिकायत की कि भोला शरण डीएवी विद्यालय में बीपीएल छात्रों को भी नामांकन फीस में कोई रियायत नहीं दी गयी है. बालूमाथ प्रखंड के झाबर गाव निवासी राधा मसोमात ने पंचायत सेवक पर इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची में फेरबदल करने का आरोप लगाया. आरोपों की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, बालूमाथ को निर्देश दिया गया है.
बरवाडीह के पोखरी कला के ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में कई चापाकल खराब हैं. शिकायत के बाद भी पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. मनिका के मटलौग निवासी अवध बिहारी यादव ने विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता सरयू राय पर दो लाख रुपये की निकासी कर मजदूरों को भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया.
