पिकनिक स्पॉट पर थिरकते रहे लोग
चंदवा : 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद लोगों ने आतिशबाजी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया. इसके बाद जश्न में डूब गये. युवाओं की मंडली थिरकती रही. एक जनवरी को देवनद तट, कांति झरना, अमझरिया, चूल्हापानी, नगर डैम, हिंडालको उद्यान, जगराहा डैम व अन्य सरोवर के किनारे लोगों ने पिकनिक का […]
चंदवा : 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद लोगों ने आतिशबाजी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया. इसके बाद जश्न में डूब गये. युवाओं की मंडली थिरकती रही. एक जनवरी को देवनद तट, कांति झरना, अमझरिया, चूल्हापानी, नगर डैम, हिंडालको उद्यान, जगराहा डैम व अन्य सरोवर के किनारे लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. मीट-मुर्गा की जम कर बिक्री हुई.
शराब पीकर लोग शोर मचाते दिखे. हेरहंज के डाटम-पातम झरना में भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. वन विहार किया. खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.