नाबालिग से शादी कर रहा अधेड़ दलाल के साथ गिरफ्तार

लातेहार : शहर के रेलवे स्टेशन स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर परिसर में एक नाबालिग के साथ एक अधेड़ की हो रही शादी को पुलिस ने रुकवा दिया. वहीं शादी करनेवाले दूल्हा एवं दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा स्थित खरचा गांव निवासी गोपाल ठाकुर की नाबालिग बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 9:11 AM
लातेहार : शहर के रेलवे स्टेशन स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर परिसर में एक नाबालिग के साथ एक अधेड़ की हो रही शादी को पुलिस ने रुकवा दिया. वहीं शादी करनेवाले दूल्हा एवं दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के रिचुघुटा स्थित खरचा गांव निवासी गोपाल ठाकुर की नाबालिग बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के खुरजा निवासी सुरेश सिंह सोलंकी (50 वर्ष)के साथ सोमेश्वर शिव मंदिर में होनेवाली थी. इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ऐन मौके पर वहां पहुंच कर शादी को रुकवा दिया. दुल्हन के पिता ने बताया कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र की एक महिला ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह उनकी बेटी की शादी एक अच्छे घर में करा सकती है.
इसके बाद महिला ने उत्तर प्रदेश के आपदानगर निवासी मो वकील एवं ताज मोहम्मद से उनकी मुलाकात करायी. उन्होंने उनकी बेटी का रिश्ता सुरेश सिंह सोलंकी से तय करायी. शादी करने के लिए दुल्हन के परिजनों को 30 हजार रुपये भी दिये गये.
पुलिस ने दूल्हा समेत मो वकील व ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि डुरुआ निवासी उक्त महिला की तलाश की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में दलालों का एक रैकेट चल रहा है जो उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान आदि राज्यों के अधेड़ लड़कों से लड़कियों की शादी कराता है और उनसे पैसे ऐंठता है. जानकारी के अनुसार बाद में उन लड़कियों को अन्यत्र बेच दिया जाता है या फिर घरेलू काम में नौकरानी के रूप में बहाल कर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version