उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी शिकायतें
लातेहार : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले से आये विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. बालूमाथ प्रखंड के टाना भगतों ने भू-बंदोबस्ती तथा टाना भगतों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की. उपायुक्त ने सहानुभूतिपूर्व विचार करने का आश्वासन दिया. लातेहार के मुरुप गांव निवासी […]
लातेहार : समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले से आये विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. बालूमाथ प्रखंड के टाना भगतों ने भू-बंदोबस्ती तथा टाना भगतों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की.
उपायुक्त ने सहानुभूतिपूर्व विचार करने का आश्वासन दिया. लातेहार के मुरुप गांव निवासी कौलेश्वर प्रसाद ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत लिए गये ऋण को चुका देने के बावजूद सेंट्रल बैंक के द्वारा नो डय़ूज का प्रमाण पत्र नहीं देने की शिकायत की. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त एवं एलडीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
मुरपा, बालुमाथ के कक्षा नौ का छात्र मुकेश कुमार ने झूठा मुकदमा में फंसाये जाने की शिकायत की और कहा कि इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. उपायुक्त ने मामले की जांच करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. जनता दरबार में कुल 25 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर जन शिकायत केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी पंचानन उरांव व अमीना उपस्थित थे.