रेलवे को निजीकरण की ओर ले जा रही सरकार

बरवाडीह : प्रखंड के रेल परिसर बाबा चौक में धनबाद मंडल बरवाडीह इकाई का ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसासिएशन (एलारसा) का प्रथम द्विवार्षिक महाधिवेशन हुआ. मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव का. एमएन प्रसाद ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नितियों का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 9:18 AM
बरवाडीह : प्रखंड के रेल परिसर बाबा चौक में धनबाद मंडल बरवाडीह इकाई का ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसासिएशन (एलारसा) का प्रथम द्विवार्षिक महाधिवेशन हुआ. मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव का. एमएन प्रसाद ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नितियों का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत रेलवे को नीजिकरण की ओर ले जा रही है. कई विभागों को पूर्ण रूप से निजीकरण कर दिया गया है. रेलवे में सुरक्षा व संरक्षा नियमों की अवहेलना कर रनिंग कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, जिससे कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है.
गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह मजदूर विरोधी काम कर रही है, जिसका विरोध किया जायेगा. मेंस यूनियन पिछले 15 सालों से क्षेत्र में कार्यरत है, लेकिन यहां के मजदूरों की समस्या यथावत है. लोगों को पानी समेत अन्य समस्या से जूझना पड़ रहा है. 2018 में होने वाले चुनाव में पूरे क्षेत्र में ट्रेड यूनियन का झंडा लहरायेगा. कार्यक्रम में धनबाद, पतरातू, हाजीपुर, गोमो, आदरा मंडल समेत अन्य जगहों से आये प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नितियों का विरोध किया.
इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ हाजीपुर जोन के विभिन्न मंडलों से आये लोगों ने झंडोत्तोलन कर किया. अधिवेशन मंच संचालन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षता का. आरपी सिंह तथा संयुक्त मंडल सचिव डीबी दीन ने की.
कार्यक्रम में शाखा सचिव पंकज कुमार, आदरा मंडल सचिव एसपी सिंह, रांची मंडल सचिव रामजीत , धनबाद मंडल सचिव एके राउत, कैरेज काउंसिल संयुक्त सचिव सीआर शर्मा, केंद्रीय संगठन सचिव एसपी साहू, ओबीसी के शाखा सचिव पीके सिंह उपस्थित थे.
अधिवेशन में आठ सूत्री मांगें पेश
महाधिवेशन में आठ सूत्री मांग पूरा करने के लिए जोर दिया गया. इसमें एसपीएडी के मैनुटस को अविलंब लागू करने, सातवें पे कमिशन में लोको रनिंग स्टाफ के लिए एलारसा द्वारा दिए गये सुझावों को आधार मानकर फिक्स करने, गढ़वा बरवाडीह का उचित किमी देना सुनिश्चित करने, गर्मी के दिनों में सभी रेलवे डिपो में पानी की उचित व्यवस्था करने समेत अन्य मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version