हर हाल में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन करायें
हैदरनगर : स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर सोमवार को हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के बच्चों ने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया. हैदरनगर व मोहम्मदगंज के बीइइओ वीरेंद्र दास ने मवि बरेवा के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी में शामिल हुए. प्रभात फेरी […]
हैदरनगर : स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर सोमवार को हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के बच्चों ने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया. हैदरनगर व मोहम्मदगंज के बीइइओ वीरेंद्र दास ने मवि बरेवा के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी में शामिल हुए. प्रभात फेरी में शिक्षा है
अनमोल रत्न पढ़ने लिखने का करो जतन आदि नारे लगा रहे थे. बीइइओ श्री दास ने मवि बरेवा के कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने एक अप्रैल से शुरू स्कूल चलें चलायें अभियान से संबंधित बच्चों , एसएमसी के लोगों व शिक्षकों से जानकारी ली. उन्होंने हैदरनगर के कन्या मवि, उर्दू कन्या प्रावि, मवि हैदरनगर व मवि इटवा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल चलें चलायें अभियान की प्रगति पर चर्चा की. बताया कि सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाले जाने की सूचना मिली है.
स्कूल चलें चलायें अभियान का उद्देश्य 6 वर्ष से 14 वर्ष के ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ना व नये बच्चों का नामांकन करना है. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों के घरों का भ्रमण शिक्षक करेंगे, जबकि 13 अप्रैल को विद्यालय में विशेष भोजन का कार्यक्रम आयोजित कर 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के नये व ड्रॉप आउट बच्चों को आमंत्रित करना है
इसी प्रकार यह कार्यक्रम भिन्न भिन्न तरह से 30 अप्रैल तक चलता रहेगा. बीइइओ ने बताया कि मोहम्मदगंज प्रखंड के भी विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला है. विभिन्न विद्यालयों के लिए सीआरपी, बीआरपी व बीपीओ को प्रभात फेरी में शामिल होने का निर्देश दिया गया था.