25 लाख का इनामी माओवादी विकास ने किया आत्मसमर्पण
इनाम की राशि विकास के परिजनों को दी जायेगी लातेहार : 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी व बिहार- झारखंड उतरी-छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य पलामू में मानतू निवासी छोटा विकास जी उर्फ दिनेश यादव उर्फ चश्मा जी उर्फ सत्येंद्र यादव उर्फ विकास उर्फ उमेश (पिता तपरेश्वर यादव) ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर […]
इनाम की राशि विकास के परिजनों को दी जायेगी
लातेहार : 25 लाख रुपये का इनामी माओवादी व बिहार- झारखंड उतरी-छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य पलामू में मानतू निवासी छोटा विकास जी उर्फ दिनेश यादव उर्फ चश्मा जी उर्फ सत्येंद्र यादव उर्फ विकास उर्फ उमेश (पिता तपरेश्वर यादव) ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
विकास ने बताया कि माओवादी संगठन अपने उद्देश्यों से भटक गया है. संगठन में गुटबाजी चरम पर है. इस कारण वह झारखंड की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित हो कर आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है. विकास ने उप महानिरीक्षक साकेत कुमार, पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे व एएसपी (अभियान) मनीष भारती के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
डीआइजी श्री कुमार ने पुलिस अधीक्षक, लातेहार के कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि झारखंड सरकार ने विकास पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इस राशि को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के अनुसार उसके परिजनों को दी जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के कुशल प्रयास से यह संभव हो पाया है.
लातेहार, पलामू व लोहरदगा में दर्ज हैं 23 मामले
छोटा विकास पर लातेहार, पलामू व लोहरदगा थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं. इसमें लातेहार व पलामू में छह-छह व लोहरदगा में 11 मामले दर्ज हैं. डीआइजी साकेत कुमार ने बताया कि विकास पर दर्ज मामलों के त्वरित निबटारे के लिए अदालत से अपील की जायेगी.
विकास के आत्मसमर्पण से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. विकास के संपर्क में रहने वाले अन्य माओवादियों को भी प्रभावित कर आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जायेगा.