पहाड़ी हनुमान मंदिर में हुई पूजा, उमड़े भक्त

बरवाडीह : प्रखंड के पहाड़ी हनुमान मंदिर में महारामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन काफी भीड़ भाड़ रही. पहाड़ी हनुमान मंदिर में रामनवमी पर्व के अवसर में प्रात:काल से ही भक्त पूजा अर्चना को लेकर जुटने लगे थे. भक्त यहां पर पूजा अर्चना कर पहाड़ी के उपर बसा काली मंदिर में भी पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:05 AM

बरवाडीह : प्रखंड के पहाड़ी हनुमान मंदिर में महारामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन काफी भीड़ भाड़ रही. पहाड़ी हनुमान मंदिर में रामनवमी पर्व के अवसर में प्रात:काल से ही भक्त पूजा अर्चना को लेकर जुटने लगे थे. भक्त यहां पर पूजा अर्चना कर पहाड़ी के उपर बसा काली मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

भारी गरमी के बावजूद यहां पर पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय ही नहीं आसपास के काफी भक्तों ने पूजा अर्चना की. पहाड़ी मंदिर के पुजारी गिरधारी मिश्रा, बलु मिश्रा व उनके सहयोगियों ने भक्तों की पूजा अर्चना करवायी. बाहर से आ रहे भक्तों को पूजा अर्चना के उपरांत कई भक्तों द्वारा पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. पूरा पहाड़ी मंदिर परिसर में पूरे दिन मेला जैसा आलम लगा हुआ था. इसके अलावा प्रखंड के बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व शिव मंदिर, खुरा काली मंदिर समेत प्रखंड के सभी मंदिरों में आज भक्तों की पूजा अर्चना को लेकर काफी भीड़ भाड़ रही.

कीर्तन का आयोजन

रामनवमी पर्व पर पहाड़ी शिव मंदिर समेत अन्य जगहों में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. अखंड कीर्तन के आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा.

Next Article

Exit mobile version