व्यापारी को लूटने की योजना बना रहे चार लोग गिरफ्तार

ऑल्टो कार और दो देसी कट्टा हुए बरामद चंदवा : चंदवा पुलिस ने एनएच 75 स्थित देवनद नदी के समीप आशीष लाइन होटल में बैठकर लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें रातू निवासी मुस्ताक अंसारी उर्फ हसमुदीन, चान्हो निवासी साबिर अंसारी, नगड़ी रांची निवासी आनंद गोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:20 AM
ऑल्टो कार और दो देसी कट्टा हुए बरामद
चंदवा : चंदवा पुलिस ने एनएच 75 स्थित देवनद नदी के समीप आशीष लाइन होटल में बैठकर लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें रातू निवासी मुस्ताक अंसारी उर्फ हसमुदीन, चान्हो निवासी साबिर अंसारी, नगड़ी रांची निवासी आनंद गोप व गुमला निवासी रॉकी पांडेय शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस ने .315 बोर के दो देसी कट्टे, .315 बोर की छह जीवित गोली, पांच मोबाइल सेट, एक घड़ी व एक आल्टो कार (जेएच01वाई-9125) जब्त किया है. मुस्ताक अंसारी की कई मामलों में तलाश थी. उस पर चंदवा, रातू, मांडर थाना में लूट, लेवी मांगने के मामले दर्ज हैं.
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पालमू के एक व्यवसायी को लूटने की योजना थी. घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे आल्टो कार में सवार होकर चंदवा पहुंचे. चंदवा के एक अपराधी के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
छापामारी दल में चंदवा थानेदार रतंन कुमार सिंह, एएसआइ विनय कुमार, जवान राजू कुमार दास, हकीम अंसारी, बाबूलाल बै, संतोष दास, हीरालाल उरांव, मुकटू भेंगरा शामिल थे. एसपी अनूप बिरथरे ने अभियान में शामिल पुलिस जवानों को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया.

Next Article

Exit mobile version