दो माह से खराब हैं दो चापानल, ग्रामीण परेशान
पांडेयपुरा पंचायत के कनवदी टोला का हाल लातेहार : जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर पांडेयपुरा पंचायत के कनवदी टोला में अवस्थित दोनों चापानल दो माह से खराब है. विभाग को सूचना देने के बावजूद भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. टोला की आबादी तकरीबन 150 है. चापानल खराब होने से लोगों […]
पांडेयपुरा पंचायत के कनवदी टोला का हाल
लातेहार : जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर पांडेयपुरा पंचायत के कनवदी टोला में अवस्थित दोनों चापानल दो माह से खराब है. विभाग को सूचना देने के बावजूद भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
टोला की आबादी तकरीबन 150 है. चापानल खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण आशीष कुमार, देवव्रत प्रसाद, रवि प्रसाद, मोरिष अगेरिया, लाला अगेरिया आदि ने बताया कि चापानल खराब होने के कारण ग्रामीणों को कुआं पर आश्रित रहना पड़ रहा है. लेकिन कुआं का जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है. ग्रामीणों का कहना है कि शादी विवाह के इस मौसम में चापानलों के खराब होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.