नहीं हो सका अलौदिया नाला और जगराडा डैम का जीर्णोद्धार
चंदवा : शहर की वाटर लाइफ लाइन अलौदिया नाला व जगराहा डैम के जीर्णोद्धार को लेकर स्वयं सेवी संस्था निष्ठा फाउंडेशन ने 27 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जवाब में पीएमओ ने झारखंड सरकार व जिला प्रशासन से अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी थी. लेकिन आज तक इस दिशा में […]
चंदवा : शहर की वाटर लाइफ लाइन अलौदिया नाला व जगराहा डैम के जीर्णोद्धार को लेकर स्वयं सेवी संस्था निष्ठा फाउंडेशन ने 27 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था.
जवाब में पीएमओ ने झारखंड सरकार व जिला प्रशासन से अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी थी. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुुई. अलौदिया नाला व जगराहा डैम पर कई जगह अतिक्रमण हो चुका है. पानी में गंदगी फेंकने से जल पूरी तरह दूषित हो चुका है. इससे इलाके का जलस्तर भी नीचे जा चुका है.
गौरतलब है कि निष्ठा फाउंडेशन ने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर दिनेश उरांव, संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव राजीव गौबा व सांसद सुनील सिंह को भी प्रेषित की गयी.
पत्र में कहा गया था कि अलौदिया नाला का अतिक्रमण हो रहा है. नेताजी सुभाष चौक के समीप नाला में शहर का कचरा भर रहा है, जिससे इसका अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है. परसही कोल साइडिंग के कारण नाला व डैम का जल भी पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है. कैचमेंट एरिया में अंधाधुंध मकान बन रहे हैं. इसे रोकने व देखने वाला कोई नहीं है.