पांच दिन में विकलांगता जांच करायें

एसडीअो ने किया जनता दरबार का आयोजन, अधिकारियों को दिया निर्देश लातेहार : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने ग्रामीणों की समस्याअों को सुना. जनता दरबार में नि:शक्तों ने विगत चार माह से सदर अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए डॉक्टरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 12:56 AM
एसडीअो ने किया जनता दरबार का आयोजन, अधिकारियों को दिया निर्देश
लातेहार : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने ग्रामीणों की समस्याअों को सुना. जनता दरबार में नि:शक्तों ने विगत चार माह से सदर अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए डॉक्टरों के पैनल की बैठक नहीं होने की शिकायत की.
रुद ग्राम (चंदवा) की कबूतरी कुमारी, कुकचु (करमाही) की देवंती कुमारी व बाराग्राम (बालूमाथ) के तुलसी महतो ने बताया कि प्रत्येक माह अंतिम शुक्रवार को नि:शक्तों को प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए मेडिकल टीम की बैठक निर्धारित है. पिछले चार माह से वे लोग नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.
एसडीओ श्री नारायण ने सिविल सजर्न को पांच दिन में तिथि निर्धारित कर विकलांगता जांच कराने का निर्देश दिया. बरवाडीह (मनिका) के राजमोहन उरांव ने वर्ष 2014 में बिजली की तार की चपेट में आने से मवेशियों की हुई मौत का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की.
डेली मार्केट के सब्जी विक्रेताओं ने ठेकेदार के लोगों द्वारा अवैध वसूली आैर महिला दुकानदारों से बदसलूकी करने की शिकायत की. सदर एसडीओ ने महिलाओं से बदसलूकी की शिकायत महिला थाना में करने की बात कही. ईंट भट्ठा मजदूर विजय चंद्र गोस्वामी ने सोमो मार्का ईंट भट्ठा मालिक द्वारा एक माह 18 दिन की मजदूरी (लगभग 15000) नहीं देने की शिकायत की. सरयू घासी टोला के अनाथ बालक रूपलाल उरांव ने गुरुकुल अनाथ विद्यालय में नामांकन कराने के लिए आवेदन दिया. एसडीओ ने गुरुकुल प्राचार्य को अविलंब नामांकन कराने का निर्देश दिया. बिनगड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर बनबिरवा विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक कृष्ण कुमार पासवान के तीन वर्ष से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की.
सदर एसडीओ ने डीएसइ को जांच कराने की बात कही. गत 26 फरवरी को उपायुक्त के जनता दरबार में विशुनपुर ( लातेहार) के श्रीकांत पांडेय द्वारा भू-मापी के आवेदन पर अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत पर एसडीओ ने अंचलाधिकारी को तीन दिनों के अंदर मापी कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जन शिकायत केंद्र के प्रभारी पदाधिकरी पंचानन उरांव एवं अमीना उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version