पेड़ से टकराया टेंपो, सात घायल
मनिका : थाना क्षेत्र के मटवा टोंगरी गांव स्थित बंदुआ पथ पर टेंपो के पेड़ से टकराने पर सात लोग घायल हो गये. घायलों में डेढ़ वर्ष की बच्ची श्वेता कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. वहीं शिला देवी (38), अभिषेक कुमार (11), राजेश यादव (32), मानती देवी (35), कबूतरी […]
मनिका : थाना क्षेत्र के मटवा टोंगरी गांव स्थित बंदुआ पथ पर टेंपो के पेड़ से टकराने पर सात लोग घायल हो गये. घायलों में डेढ़ वर्ष की बच्ची श्वेता कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. वहीं शिला देवी (38), अभिषेक कुमार (11), राजेश यादव (32), मानती देवी (35), कबूतरी कुंवर ( 50) व विनीता देवी (24) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में किया गया. सभी लोग पल्हैया पंचायत के कुरूंद गांव से मनिका आ रहे थे . ग्रामीणों के अनुसार, एक नाबालिग लड़का टेंपो चला रहा था. टेंपो कुरूंद गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है.