अवमानना के दोषी जिला शिक्षा अधीक्षक निलंबित

लातेहार : लातेहार के जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी को अवमानना के मामले में दोषी पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर वर्मा के हवाले से उक्त जानकारी दी गयी है. मालूम हो कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक करमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:00 AM
लातेहार : लातेहार के जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी को अवमानना के मामले में दोषी पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर वर्मा के हवाले से उक्त जानकारी दी गयी है.
मालूम हो कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक करमा मिंज द्वारा विभागीय शिकायत किये जाने के बाद श्री तिवारी को रांची तलब किया गया था. उक्त मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर श्री मिंज ने अवमाननावाद दर्ज कराया था.
उक्त मामले में भी श्री तिवारी ने अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. सरकारी आदेश के मुताबिक श्री तिवारी का निलंबन के दौरान मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय पलामू निर्धारित की गयी है. निलंबन के अलावा श्री तिवारी पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version