विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लातेहार : लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित सात योजनाओं से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन आरसेटी भवन लातेहार में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने किया.
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा सहायता योजना की जानकारी दी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए विशेष सहायता राशि का प्रावधान है, जो सिविल सजर्न द्वारा प्रदान की जाती है. स्थायी लोक अदालत के सदस्य लाल जन्मेजय नाथ शाहदेव ने प्राधिकार द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क सेवाओं की चर्चा की. आरसेटी के निदेशक महेंद्र दास ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की विस्तार से चर्चा की.
परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए ज्ञानेश्वर शुक्ला ने महिला स्वयं सहायता समूहों के जीविकोपार्जन से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता बी प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र दास ने किया.