गारू में नहीं हुई एक भी चापानल की मरम्मत
गारू : लातेहार जिले के आदम जनजाति बहुल प्रखंड गारू में भीषण गरमी के बावजूद अब तक पीएचइडी या प्रशासन ने एक भी चापानल की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया है. इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित धांगरटोला, सुरकुमी, लुहुरटांड़, कारवाई, चेरोडीह, गोइंदी, […]
गारू : लातेहार जिले के आदम जनजाति बहुल प्रखंड गारू में भीषण गरमी के बावजूद अब तक पीएचइडी या प्रशासन ने एक भी चापानल की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया है. इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रखंड मुख्यालय स्थित धांगरटोला, सुरकुमी, लुहुरटांड़, कारवाई, चेरोडीह, गोइंदी, सालवे, बैगाटोली, कबरी, डबरी, लाई, चोरहा, बंदुआ, बारेसाढ़ आदि गांवों में मामूली खराबी के कारण कई चापानल महीनों से बंद पड़े हैं. हैरत तो है कि कई बार उपायुक्त ने बैठक कर सभी चापानल को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. यही नहीं जिला प्रभारी मंत्री सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय भी खराब चापानलों को दुरुस्त करने का निर्देश दे चुके हैं. इसके बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है.
पूर्व प्रमुख मंगल उरांव, कोटाम पंचायत के उपमुखिया मो नेजामुद्दीन ,ग्रामीण कमरूद्दीन अंसारी, मो तबारक हुसैन, रामहरि उरांव ने बताया कि पीएचइडी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों चापानल बेकार हैं. बीडीअो समेत विभागीय कनीय अभियंता से खराब चापनल की मरम्मत व नये चापानल लगाने की मांग कर चुके हैं. इस संबंध में जेइ बलदेव टुडे ने बताया कि शीघ्र ही खराब पड़े सभी चापानलों की मरम्मत की जायेगी.